पंचायत के सामने जुर्म कबूला : ८ साल में हत्याकांड को अंजाम दिया
हरियाणा में जींद के डिडवाडा गांव में एक पिता ने ५ बच्चों की हत्या कर दी. आरोपी जुम्मादीन ने पंचायत के सामने जुर्म कबूल कर लिया. उसने बताया कि कैथल के एक तांत्रिक ने कहा था कि तंत्र-सिद्धि के लिए पत्नी के गर्भ में पल रहे बच्चे के जन्म से पहले दोनों बच्चियों को मारना जरूरी है, सो मार डाला. जुम्मादीन ने बताया दो बेटियों मुस्कान (उम्र ११) और निशा (उम्र ७) को कुछ दिन पहले मारा.
वहीं आठ साल पहले ९ माह की निशा को गला घोंटकर, फिर पांच साल पहले एक वर्ष के आर्यन को और एक साल पहले दो वर्षीय नबी को सल्फास खिलाकर मार दिया. दिल झकझोर देने वाली यह बात बताते वक्त इसके चेहरे पर शिकन तक नहीं थी. आरोपी की पत्नी रीना ने कहा कि ऐसा करेगा कभी सोचा नहीं था. पुलिस ने तांत्रिक खजान सिंह को भी हिरासत में लिया है.
जुम्मादीन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि १४ तारीख की रात ही बच्चियों को मार देना चाहता था. घर के सामने मैकेनिक की दुकान देर रात तक खुली रही, इसलिए ऐसा नहीं कर पाया. फिर १५ जुलाई की रात उसने दोनों बच्चियों के साथ-साथ पूरे परिवार को नींद की गोलियां खिला दीं, ताकि वह हत्या को आराम से अंजाम दे सके. इसके बाद वह आराम से एक लडकी को बाइक पर आगे बैठाकर और दूसरी को पीठ पर कपडे से बांध कर ले गया और नहर में फेंक दिया.
पत्नी रीना ने कहा कि हत्याओं के बारे में जुम्मादीन ने पहले कभी नहीं बताया. मुझे तो लगता था कि दैवीय प्रकोप के कारण बच्चे मर रहे हैं.. एक साल पहले जब मेरा गर्भपात हुआ तो पति को किसी को दिखाने को कहा था. इस पर जुम्मादीन कैथल में एक भक्त के यहां गया था, जहां वह अभी तक जाता था. उस भक्त ने उसे लडका होने के लिए कुछ फल और धागे दिए. अब मेरे पेट में छठा बच्चा है.
१८ जुलाई को जुम्मादीन की छोटी बेटी ७ वर्षीय निशा का शव नहर से मिला था. उसके सिर पर बाल नहीं थे. पुलिस को आरोपी के घर से लडकी के बाल, दो क।लशपीं;ची, उस्तरा और संदिग्ध कपडे बरामद हुए थे. डीआईजी अश्विन शेणवी ने बताया कि आरोपी ने खुद कबूला है कि तांत्रिक के कहने पर हत्याएं की है. फिर भी पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है. उम्मीद है जल्द पूरी सच्चाई सामने आ आएगी.