खडकवासला डैम से नदी में पानी छोडने की रफ्तार बढाइ

14 Aug 2020 12:44:02
 
xza_1  H x W: 0
 
 
शहर के चारों डैम में फिलहाल २० टीएमसी यानी ६९% पानी जमा 
 
खडकवासला , १३ अगस्त (आ.प्र.) जमा हो गया. डैम में लबालब पानी जमा होने के बाद बुधवार को मुठा नदी में पानी छोडने की शुरुआत की गई. शुरुआत में कम गति से नदी में पानी छोडने के बाद गुरुवार की शाम १६ हजार ५०० ्नयुसेक गति से नदी में पानी छोडने की जानकारी खडकवासला डैम विभाग के काङ्र्मकारी अभियंता विजय पाटिल ने दी.
 
पिछले दो दिनों से खडकवासला डैम प्रोजे्नट परिसर में अच्छी बारिश हो रही है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी दिन भर बारिश जारी होने से डैम के जलस्तर तेजी से वृद्धि हो रही है. खडकवासला डैम में पानी का स्तर लगातार बढने से पहले कम गति से पानी छोडने के बाद पानी छोडने की रफ्तार भी बढाने का निर्णय सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने लिया. गुरुवार की सुबह ५ हजार १३६ ्नयुसेक गति से पानी छोडने के बाद दोपहर को ९ हजार ४१६ ्नयुसेक गति से पानी छोडने की शुरुआत की. उसके बाद भी लगातार जारी बारिश के कारण शाम ७ बजे १६ हजार ५०० ्नयुसेक गति से पानी छोडने की शुरुआत की गई.
 
खडकवासला विभाग के सभी चारों डैम के क्षेत्र में अच्छी बारिश बुधवार को जारी थी. जिससे डैम में पानी का प्रतिशत बढ गया है. गुरुवार की शाम ५ बजे तक मिली जानकारी के अनुसार खडकवासला डैम में १.९७ टीएमसी यानी १०० प्रतिशत, पानशेत डैम में ८.१५ टीएमसी यानी यानी ७६.५८ प्रतिशत, वरसगांव डैम में ८.०७ टीएमसी यानी ६२.९७ प्रतिशत तथा टेमघर डैम में १.८४ टीएमसी यानी ४९.५० प्रतिशत पानी जमा हो गया है. चारों डैम में मिलकर कुल २०.०४ टीएमसी पानी जमा हो गया है. ६८.७३ प्रतिशत पानी डैम में जमा हुआ है, पिछले वर्ष इसी अवधि में डैम में १०० प्रतिशत पानी जमा था. खडकवासला डैम से मुठा नदी में १६ हजार ५०० ्नयुसेक गति से पानी छोडने की शुरुआत करने पर मनपा द्वारा नदी किनारे के नागरिकों को चेतावनी दी गई. नदी पाट की सडक यातायात तथा बाबा भिडे पुल यातायात हेतु बंद करने का निर्णय लिया गया. मनपा के सभी विभागों को सतर्क रहने का आदेश दिया गया ह
 
Powered By Sangraha 9.0