मराठी भाषी पाठकों के मन में अपनी जगह बनाने में सफल रहा
आज का आनंद ग्रुप का मराठी दैनिक 'संध्यानंद' आज रविवार २ अगस्त को अपना २८वां वर्धापन दिन मना रहा है. पिछले २७ वर्षों से इस अनूठे दैनिक ने सम्पूर्ण महाराष्ट्र के मराठी भाषी पाठकों के मन में गहरी पैठ बनायी है.
पुणे और मुंबई से दो संस्करण प्रकाशित होने वाले दैनिक 'संध्यानंद' की पठनीय सामग्री से हर वर्ग के पाठक इसे बडे चाव से पढते हैं.. उल्लेखनीय है कि विगत ५० वर्षों से विभिन्न भाषाओं में दैनिक अखबारों का प्रकाशन करने वाले आज का आनंद समूह द्वारा हिंदी में पिछले ५० वर्षों से दैनिक 'आज का आनंद', मराठी में २७ वर्षों से दैनिक 'संध्यानंद' और इंग्लिश में ९ वर्षों से 'Life३६५' नामक अखबारों का प्रकाशन किया जाता है.
दैनिक 'संध्यानंद' के प्रकाशन की शुरुआत २ अगस्त १९९३ को हुई और शुरू में सिर्फ पुणे तक ही इसका वितरण सीमित था. लेकिन थोडे-से समय में मराठी भाषी पाठकों के मन में इसने जगह बना ली और पुणे के अलावा मुंबई, नासिक, अहमदनगर, सातारा, कोल्हापुर, सोलापुर, औरंगाबाद आदि से भी मराठी भाषी पाठक इसकी मांग करने लगे. तभी पिछले १० वर्षों से इसके मुंबई संस्करण का प्रकाशन शुरू किया गया जो मुंबई के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी वितरित किया जाता है.
दैनिक 'आज का आनंद' की ही तरह दैनिक 'संध्यानंदफ १६ पेजेस का (सभी कलर पेजेस) है. इसमें रोजमर्रा की राजनीतिक, स्थानीय, ज्ञान- मनोरंजन और जानकारी देनेवाली पठनीय सामग्री पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. सेहत, ज्योतिष, महिला, बच्चे, युवा तथा सीनियर सीटिजन्स से संबंधित विषयों को वरीयता देने के कारण यह अन्य मराठी दैनिकों से अलग है.
भारत सरकार के मीडिया के सर्वोच्च संस्थान रजिस्ट्रार ऑफ न्यूजपेपर्स ऑफ इंडिया (RNI) ने दैनिक 'संध्यानंद' के पुणे संस्करण की २,३७,८४८ प्रतियां और मुंबई संस्करण की १,३७,५६६ प्रतियां सटिफाय की हैं.. इसके अलावा राज्य सरकार के विज्ञापन विभाग (DGIPR) ने भी इसे 'अ' श्रेणी में एम्पैनल किया है.