UPSC में सोनीपत के प्रदीप सिंह टॉपर

05 Aug 2020 11:58:38
 
preddep singh_1 &nbs
 
यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन२०१९ का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया. लिस्ट में हरियाणा के सोनीपत के प्रदीप सिंह टॉपर रहे हैं.. दूसरे नंबर पर जतिन किशोर और तीसरे पर प्रतिभा वर्मा रहीं. टॉपर्स की लिस्ट में २६वें नंबर पर भी दूसरे कैन्डीडेट प्रदीप सिंह हैं., जो मूल रूप से बिहार के मीरगंज थाना क्षेत्र प्रमाणपट्टी गांव के रहने वाले हैं.. उनके पिता मनोज सिंह इंदौर में पेट्रोल पंप के कर्मचारी हैं.
 
इस बार कुल ८२९ कैंडीडेट्स चुने गए हैं.. इनमें जनरल के ३०४, ईडब्ल्यूएस के ७८, ओबीसी के २५१, एससी के १२९ और एसटी के ६७ कैंडीडेट्स हैं.. टॉप २५ की लिस्ट में ११ लडकियां शामिल हैं.. इस साल पिछले साल की तुलना में ज्यादा कैंडीडेट्स चयनित हुए हैं.. पिछले साल ७५९ उम्मीदवारों का चयन हुआ था.
 
Powered By Sangraha 9.0