लेबनान के बेरूत में धमाका : १०० मौत

AajKaAanad    06-Aug-2020
Total Views |
 
ब्लास्ट_1  H x
 
२७५० टन अमोनियम नाइट्रेट में ब्लास्ट : ४००० लोग घायल
 
लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार देर रात हुए धमाके में मरने वालों का आंकडा बुधवार सुबह १०० हो गया. चार हजार से ज्यादा लोग घायल हैं.. इनमें से कई की हालत बेहद गंभीर बताई गई है. इस बीच लेबनान के प्रधानमंत्री ने कहा है कि शिपमेंट में २७५० टन अमोनियम नाइट्रेट था. धमाका किसी भूकंप की तरह था. धमाका का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि २४० किलोमीटर तक धमक महसूस हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह ट्वीट के जरिए घटना पर दुख जताया.
 
धमाके के बाद लेबनान में डिफेंस काउंसिल की मीटिंग के बाद प्रवक्ता ने कहा- यह कैसे स्वीकार किया जा सकता है कि एक वेयरहाउस में २७५० टन अमोनियम नाइट्रेट ६ साल तक रखा रहा और किसी ने एहतियाती या सुरक्षा के कदम तक नहीं उठाए. देश में दो हफ्ते के लिए इमरजेंसी लागू कर दी गई है.