कोरोना मरीजों की संख्या २५ हजार के पार

06 Aug 2020 10:59:24
 
pimpri_1  H x W
 
बुधवार को ७९८ कोरोना पेशेंट मिले : ३०१ को डिस्चार्ज मिला : १६ मृत
 
पिंपरी-चिंचवड शहर के विभिन्न क्षेत्रों से ७९५ और शहर के बाहर के ३ सहित ७९८ नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.. जबकि बुधवार को इलाज के दस दिन पूरे कर चुके और बगैर कोरोना लक्षण वाले ३०१ लोगों को डिस्चार्ज दे दिया गया. अब तक शहर के २५ हजार १०६ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.. बुधवार को अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज करा रहे १६ कोरोना पेशेंटों की मौत हो गई.
 
मृतकों में पुनावले के ६८ वर्षीय पुरुष, दापोडी के ३० वर्षीय महिला, भोसरी के ७५ वर्षीय पुरुष, ४५ वर्षीय महिला, कासारवाडी के ६३ वर्षीय पुरुष, पिंपलेगुरव के ९८, ७७ वर्षीय बुजुर्ग, ५० और ४५ वर्षीय पुरुष, मोशी की ५३ वर्षीय महिला, सांगवी के ५३ वर्षीय पुरुष, निगडी के ५७ वर्षीय पुरुष, पिंपरी के ६० वर्षीय पुरुष, आकुडी के ६३ वर्षीय महिला, किवले के ७२ वर्षीय पुरुष और चाकण के ५० वर्षीय पुरुष शामिल हैं..
 
अब तक शहर के २५ हजार १०३ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.. इनमें से १७,४०७ लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं.. शहर के ४२३ जबकि शहर के बाहर के लेकिन मनपा हॉस्पिटल में इलाज करा चुके ९८ सहित ५२१ लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है. फिलहाल ३९७० सक्रिय मरीज हैं. जिनका विभिन्न हॉस्पिटलों में इलाज चल रहा है.
 
Powered By Sangraha 9.0