राम मंदिर का ऐतिहासिक शिलान्यास संपन्न

06 Aug 2020 10:59:13
 
ram_1  H x W: 0
 
मोदी ने ९ शिलाओं से मंदिर की नींव रखी; ४० मिनट चला भूमि पूजन
 
मोदी बुधवार सुबह हनुमान गढी में पूजा करने वाले और रामलला के दर्शन करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए. मोदी २९ साल बाद अयोध्या आए. इससे पहले वे १९९१ में अयोध्या आए थे. तब भाजपा अध्यक्ष रहे मुरली मनोहर जोशी तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे और यात्रा में मोदी उनके साथ रहते थे. हनुमान गढी में पूजा के बाद मोदी जब राम जन्मभूमि पहुंचे तो सबसे पहले रामलला के दर्शन किए. इसके बाद रामलला को साष्टांग प्रणाम किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वे मंदिर के भूमि पूजन स्थल पर पहुंचे. वहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत और बाकी अतिथि पहले से मौजूद थे. १७ लोगों के लिए बैठक व्यवस्था भी तय थी.
 
४९२ साल बाद अयोध्याजी ने अपने इतिहास का पन्ना फिर से पलट दिया है. साल १५२८- तब राम मंदिर को ढेर करके यहां बाबरी मस्जिद बना दी गई थी. मंदिर आंदोलन लालकृष्ण आडवाणी ने चलाया था, लेकिन मंदिर निर्माण की नींव रखने का मौका नरेंद्र मोदी को मिला. दिन भी अहम है. ५ अगस्त २०१९ को कश्मीर से अनुच्छेद ३७० हटा था. ५ अगस्त २०२० को मंदिर निर्माण की शुरुआत हुई है. दोनों भाजपा के वादे थे.
 
 
Powered By Sangraha 9.0