प्रधानमंत्री इमरान खान इस्लामाबाद में कृष्ण मंदिर बनवाएं

AajKaAanad    06-Aug-2020
Total Views |
 
इमरान खान_1  H
 
बिलावल भुट्टो की पाटी के प्रवक्ता ने कहा- नरेंद्र मोदी को जवाब देना जरूरी हो गया
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया. पाकिस्तान इससे तिलमिला गया है. यहां पाकिस्तान पीपुल्स पाटी (पीपीपी) ने इमरान सरकार के सामने मोदी को जवाब देने की मांग रख दी है. मांग भी ऐसी है कि जिससे पाकिस्तान में बवाल हो सकता है. पीपीपी ने कहा- मोदी अयोध्या में राम मंदिर बनवा रहे हैं.. अब इमरान को इसका माकूल जवाब देने के लिए इस्लामाबाद में कृष्ण मंदिर बनाना चाहिए.
 
पाकिस्तान की राजधानी में कृष्ण मंदिर बनाए जाने का प्रस्ताव था. इमरान सरकार ने एच-९/२ सेक्टर में जमीन अलॉट की थी. दो महीने पहले इसकी नींव का काम शुरू हुआ. कुछ लोगों ने इसकी नींव के पत्थर उखाड फेंके. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. कट्टरपंथियों ने कहा- पाकिस्तान इस्लामी मुल्क है. हम यहां टैक्स देते हैं.. हमारे टैक्स के पैसे से मंदिर नहीं बनाया जा सकता. इस्लामाबाद में मंदिर निर्माण रुकवाने के लिए तीन याचिकाएं दायर की गईं. इन तीनों को हाईकोट ने खारिज कर दिया. हाईकोट ने कहा- मंदिर निर्माण के लिए जरूरी है कि संबंधित एजेंसियों की मंजूरी ली जाए. खास बात ये है कि मंदिर बनाने के लिए जमीन २०१७ में ही अलॉट कर दी गई थी. अगले साल यानी २०१८ में इसे हिंदू पंचायत को सौंप दिया गया था. लेकिन, इसके बावजूद मंदिर निर्माण शुरू नहीं हो सका. सरकार पर कट्टरपंथियों का दबाव है.