भारत को आत्मनिर्भर बनाने का अनुष्ठान पूरा हुआ : मोहन भागवत

AajKaAanad    06-Aug-2020
Total Views |
 
mohan_1  H x W:
 
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने संबोधन में कहा, एक संकल्प लिया था. मुझे याद है कि पूर्व सरसंघचालक बाला साहब देवरस ने कदम बढाने से पहले यह बात याद दिलाई थी कि २०-३० साल लगेंगे. आज हमें इस संकल्प पूर्ति का आनंद मिल रहा है. बहुत लोगों ने बलिदान दिए हैं., जो सूक्ष्म रूप से उपस्थित हैं.. कुछ ऐसे हैं., जो यहां आ नहीं सकते. आडवाणीजी अपने घर पर बैठे यह कार्यक्रम देख रहे होंगे. सबसे बडा आनंद है भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जिस विश्वास और आत्मभाव की जरूरत थी, वह अधिष्ठान पूर्ण हो रहा है. हम सब लोगों को अपने मन की अयोध्या को सजाना है. इस भव्य कार्य के लिए प्रभु श्रीराम जिस धर्म के विग्रह माने जाते हैं., वह सबको जोडने वाला, सबकी उन्नति मांगने वाला धर्म है. उसकी ध्वजा को फहराकर हम सबकी उन्नति चाहने वाला भारत बना सकें.
 
सब राम के और राम सब के
 
आज आनंद है कि हमें यह करना है. अभी कोरोना का दौर चल रहा है, सारा विश्व विचार कर रहा है कि कहां गलती हुई और कैसे रास्ता निकला. दो रास्तों को देख लिया, तीसरा रास्ता है क्या. तीसरा रास्ता हमारे पास है? प्रभु श्रीराम के चरित्र से आज तक देखेंगे तो पराक्रम, पुरुषार्थ और वीरत्व हमारे भीतर है. हमें यह विश्वास और प्रेरणा मिलती है. कोई अपवाद नहीं है, क्योंकि सब राम के हैं. और राम सबके हैं..