राेनाल्डाे की उपलब्धि : 100 इंटरनेशनल गाेल करने वाले दुनिया के दूसरे फुटबाॅलर

10 Sep 2020 15:50:01
 
rona_1  H x W:
 
क्रस्टियानाे राेनाल्डाे ने 10 महीने के लंबे इंतजार के बाद अपना 100वां इंटरनेशनल गाेल पूरा कर लिया है. उन्हाेंने यह उपलब्धि नेशंस कप में स्वीडन के खिलाफ हासिल की. यह मैच पुर्तगाल ने 2-0 जीता. दाेनाें गाेल राेनाल्डाे ने 45वें और 72वें मिनट में किए्. पुर्तगाल का अगला मैच 8 अक्टूबर काे स्पेन से हाेगा.
 
राेनाल्डाे 165 मैच में 101 इंटरनेशनल गाेल के साथ दुनिया के दूसरे और यूराेप के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में ईरान के अली देई 149 मैच में सबसे ज्यादा 109 इंटरनेशनल गाेल के साथ टाॅप पर काबिज हैं. इससे पहले पैर के अंगूठे में चाेट के कारण राेनाल्डाे नेशंस लीग में क्राेएशिया के खिलाफ मैच नहीं खेल सके थे. इससे पहले उन्हाेंने अपना पिछला मैच 17 नवंबर काे यूराे कप के ्नवालिफाइंग मैच में लक्समबर्ग के खिलाफ खेला था. राेनाल्डाे ने स्वीडन के खिलाफ मैच में ब्रेक से पहले फ्री किक काे गाेल में तब्दील कर अपना और टीम का खाता खाेला. इसके साथ ही उन्हाेंने अपना 100वां भी गाेल पूरा किया. वहीं उन्हाेंने मैच के 73वें मिनट में पेनाल्टी एरिया से गाेल मारकर दूसरा गाेल किया. राेनाल्डाे ने कहा, ‘‘मैं 100 गाेल का टारगेट हासिल करने में सफल रहा. अब मेरा लक्ष्य 109 गाेल के वर्ल्ड रिकाॅर्ड काे ताेड़ना है, जाे ईरान के अली देई के नाम दर्ज है. मैं स्टेप बाई स्टेप अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा हूं्. मैं जुनूनी नहीं हूं, क्याेंकि मेरा मानना है कि रिकाॅर्ड नेचुरल तरीके से आते हैं.’’
 
राेनाल्डाे ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच ग्रीस के खिलाफ 12 जून 2004 काे खेला था. इसमें अपना पहला इंटरनेशनल गाेल किया था. जबकि अली देई ने अपने देश के लिए पहला इंटरनेशनल मैच 25 जून 1993 काे ताइपे के खिलाफ खेला था.
 
Powered By Sangraha 9.0