MP में ऑक्सीजन की कमी, शिवराज ने ठाकरे से की बात

    11-Sep-2020
Total Views |

mp_1  H x W: 0
 
ऑक्सीजन सप्लाई निश्चित करने का अनुराेध किया
 
मध्यप्रदेश में काेराेना वायरस काेविड-19 के मरीजाें की बढ़ती संख्या और इनके इलाज के लिए ऑक्सीजन की कमी के बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने गुरुवार काे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से चर्चा कर ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित किए जाने का अनुराेध किया.
 
चाैहान ने मीडिया से चर्चा में कहा कि राज्य में काेविड-19 मरीजाें के लिए ऑक्सीजन की कमी का विषय महत्वपूर्ण है, जाे चिंतित कर रहा है. उन्हाेंने इस संबंध में ठाकरे से फाेन पर बात की और आग्रह किया कि काेविड संकट के समय महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं राेकना चाहिए.
 
चाैहान ने बताया सीएम ठाकरे ने कहा, काेविड के कारण दिक्कतें उन्हें भी हैं, फिर भी वे यथासंभव प्रयास करेंगे कि एमपी में अस्पतालाें के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. चाैहान ने कहा, एमपी ने वैकल्पिक व्यस्थाएं की हैं. पहले एमपी में ऑक्सीजन की उपलब्धता 50 टन थी, जाे अब 120 टन कर दी गयी है. हम 30 सितंबर तक इसे 150 टन करेंगे.
 
उन्हाेंने बताया कि महाराष्ट्र की आइनाेक्स कंपनी नागपुर के प्लांट से मध्यप्रदेश काे 20 टन ऑक्सीजन सप्लाई करती थी. अब यही कंपनी गुजरात और उत्तरप्रदेश से मध्यप्रदेश काे 20 टन ऑक्सीजन मुहैया कराएगी.