परेश रावल बने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के प्रमुख

11 Sep 2020 10:50:39

paresh _1  H x
 
अभिनेता और भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल काे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा का प्रमुख बनाया गया. संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुरुवार काे इस बात की जानकारी दी. पटेल ने जानकारी देते हुए ट्वीट किया, प्रख्यात कलाकार परेश रावल काे महामहिम द्वारा एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उनकी प्रतिभा का लाभ देश के कलाकाराें एवं छात्राें काे मिलेगा. हार्दिक शुभकामनाएं. 65 वर्षीय अभिनेता रावल काे राष्ट्रपति रामनाथ काेविंद ने एनएसडी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पद्मश्री से सम्मानित परेश रावल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ कई अन्य अवार्ड भी जीत चुके हैं और कई हिट फिल्में भी दे चुके हैं.
 
Powered By Sangraha 9.0