BCCI की एंटी-करप्शन यूनिट के 8 मेंबर्स दुबई पहुंचे

12 Sep 2020 12:09:04
 
 
IPL_1  H x W: 0
 
आईपीएल के दाैरान काेई गड़बड़ी ना हाे, ऐसे में खिलाड़ियाें की मदद के लिए बीसीसीआई की 8 सदस्यीय एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) मंगलवार काे दुबई पहुंच गई थी. अजीत सिंह की अगुवाई वाली टीम 6 दिन ्नवाारंटाइन में रहेगी. इसके बाद काम शुरू हाेगा. इस बार फिजिकल की जगह वीडियाे के माध्यम से खिलाड़ियाें की काउंसलिंग की जाएगी.
 
अजीत सिंह ने कहा कि इस बार वीडियाे से काउंसलिंग की जाएगी. वन-टू-वन नहीं हाेगा. ग्रुप में या इंडिविजुअल बेसिस पर काउंसलिंग की जाएगी. बारी-बारी से सभी टीमाें काे बुलाया जाएगा. उन्हाेंने कहा कि हमने स्पाेर्ट्स इंटीग्रिटी यूनिट काे भी हायर किया है. हम सट्टेबाजी पर नजर रखने और संदिग्ध मामलाें में इसकी मदद लेंगे. खिलाड़ियाें काे साेशल मीडिया और वाॅट्सऐप पर कैसे सट्टेबाजाें से बचना है, इस बारे में बताया गया है.
 
राजस्थान पुलिस के पूर्व डीजीपी अजीत सिंह ने कहा कि अब तक हमें काेई भी संदिग्ध जानकारी नहीं मिली है. अगर कुछ मिलता है ताे इस संबंध में आईसीसी से भी जानकारी साझा की जाएगी. हर टीम के साथ दाे सिक्याेरिटी लाइजनिंग अधिकारियाें काे रखा गया है.
 
पिछले साल की रनरअप चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के बल्लेबाज शेन वाॅटसन ने दावा किया है कि टीम इस बार चैंपियन बन सकती है. टीम के पास अनुभव और क्वालिटी दाेनाें हैं. वाॅटसन ने कहा कि एक अनुभवी टीम हाेने का मतलब है कि आपके खिलाड़ियाें काे दबाव में अपने काैशल काे दिखाने की अधिक समझ है. यही कारण है कि हम मानते हैं कि खिलाड़ियाें की क्वालिटी और हमें मिले
 
अनुभव की वजह से हमारे पास शानदार माैका है. उन्हाेंने कहा कि 2018 सीजन मेरे बेहतर सीजन में से एक था. फाइनल मैच में मैंने शतक जड़ा था. लेकिन पिछले साल निश्चित रूप से चेन्नई हर तरह से मेरे साथ रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रन बनाने से पहले मैं जिस भी टीम में रहा हूं, वहां मुझे ड्राॅप किया गया. लेकिन चेन्नई ने मेरे ऊपर भराेसा बनाए रखा.
 
Powered By Sangraha 9.0