दुनिया का एक सबसे जहरीला पाैधा, जिसे केवल छूने से जा सकती है जान

    12-Sep-2020
Total Views |
 
हेरकिलम मेंटागेजिएनम_1&nb
 
यह बात ताे हम सभी बहुत अच्छे से जानते हैं कि हमारे पर्यावरण के लिए पेड़- पाैधे कितना महत्वपूर्ण हैं. इतना ही नहीं लाेग अपने राें के आस-पास हरियाली लाने के लिए भी पेड़-पाैधे लगाते हैं. यूं ताे पेड़ पाैधे कुदरत के साथ-साथ हमें भी कई तरह से फायदे पहुंचाते हैं, लेकिन कुछ पेड़ वाकई हमारे लिए खतरनाक है. इन्हीं में से एक है जाइंट हाेगवीड, जाे किलर ट्री के नाम से मशहूर है. गाजर की प्रजाति वाले इस पाैधे का वैज्ञानिक नाम हेरकिलम मेंटागेजिएनम है. ये पाैधा इतना जहरीला है कि इसे छूने भर से हाथाें पर फफाेले पड़ जाएंगे. वैसे ताे यह पाैधा देखने में इतना सुंदर लगता है कि अधिकांश लाेगाें का मन इसे छूने के लिए ललचा जाता है. लेकिन इसे छूते ही 48 घंटे के अंदर इसके दुष्प्रभाव शरीर पर दिखने लगते हैं. वैज्ञानिकाे का मानना है कि यह पाैधा सांप से भी ज्यादा जहरीला हाेता है. अगर आपने कभी इस पेड़ काे स्पर्श कर दिया ताे कुछ ही घंटाें में आपकाे महसूस हाेगा कि आपकी पूरी त्वचा जलने लगी है. बता दें कि इस किलर ट्री की लंबाई अधिकतम 14 फीट तक हाेती है. यह पाैधा ज्यादातर न्यूयार्क, पेंनसेल्वेनिया, ओहियाे, मेरीलैण्ड, वाशिंगटन, मिशिगन और हेम्पशायर में पाया जाता है. इस पाैधे काे लेकर डाॅक्टर्स का कहना है कि यदि काेई इस पाैधे काे स्पर्श कर ले ताे, उसकी आंखाें की राेशनी जाने का खतरा भी बढ़ जाता है. अभी तक इस पाैधे से हाेने वाले नुकसान की भरपाई के लिए काेई सटीक दवा भी नहीं बन पाई है. जाइंट हाेगवीड के जहरीले हाेने का कारण है इसके अंदर पाए जाना वाला सेंसआइजिंग फूरानाेकाैमारिंस नामक रसायन, जाे इसे खतरनाक बनाता है. लेकिन इस पाैधे की सबसे बड़ी खासियत है कि यह वातावरण में ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड काे बैलेंस करने में अपनी अहम भूमिका निभाता ह