जम्मू-कश्मीर : सीआरपीएफ के जवान ने पत्नी की हत्या कर, खुद काे गाेली मारी

14 Sep 2020 12:56:43

CRPF_1  H x W:
 
जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू के बाहरी इलाके में स्थित घराैता में रविवार काे केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने परिवार में हुई कलह के बाद अपनी सर्विस राइफल से पत्नी काे गाेली मारकर हत्या कर दी और एक महिला रिश्तेदार काे घायल कर खुद काे भी गाेली मार ली. पुलिस ने यहां बताया कि जम्मू क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ के अधिकारी ने रविवार तड़के परिवार के सदस्याें के साथ हुई बहस के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी और रिश्तेदार काे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बाद में खुद काे भी गाेली मारकर आत्महत्या कर ली. उनकी पत्नी की माैके पर ही माैत हाे गई जबकि रिश्तेदार काे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. माैके पर माैजूद जवान की आठ वर्षीय बेटी सुरक्षित है. उन्हाेंने बताया कि सीआरपीएफ अधिकारी की पहचान सीटी/जीडी मदन सिंह चिब के रूप में हुई है, जाे कि सेक्टर मुख्यालय से जुड़े थे. इस बीच सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
 
Powered By Sangraha 9.0