घर लाैटे श्रमिकाें काे काम दे सरकार : मायावती

14 Sep 2020 12:54:06

mayavati_1  H x
 
 बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमाे मायावती ने केन्द्र और राज्य सरकाराें से अपील की है कि वे घर लाैटे उत्तर प्रदेश और बिहार के मनरेगा श्रमिकाें काे काम के अवसर प्रदान करें. मायावती ने रविवार काे ट्वीट किया ‘‘आँकड़े फिर गवाह हैं कि देश के कराेड़ाें श्रमिक संघर्षशील जीवन व मेहनत की राेटी खाने की परम्परा पर लगातार डटे हैं. खासकर यूपी व बिहार में घर लाैटे प्रवासी श्रमिक मनरेगा के तहत श्रम करके परिवार का पेट जैसे-तैसे पाल रहे हैं. अत: केन्द्र व राज्य सरकारें उन्हें उचित अवसर जरूर प्रदान करें.’’ एक रिपाेर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार अब सरकारी नाैकरी में बड़े बदलाव की तैयारी में है जिसके तहत नई नाैकरी पाने वालाें की पांच वर्ष तक संविदा पर तैनाती हाेगी. इन पांच वर्ष के दाैरान भी हर वर्ष में छह-छह महीने में उनका मूल्यांकन हाेगा. उसमें भी हर बार 60 प्रतिशत अंक लाना यानी फर्स्ट डिवीजन में पास हाेगा बेहद जरूरी हाेगा. प्रदेश सरकार की अब प्रस्तावित नई व्यवस्था के तहत पांच वर्ष बाद ही माैलिक नियुक्ति की जाएगी.
 
 
Powered By Sangraha 9.0