इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार अमेरिका के खिलाड़ी अली खान (29) की भी एंट्री हाे गई है. टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार काेई अमेरिकी खिलाड़ी खेलेगा. पाकिस्तानी मूल के अली खान काे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी की जगह टीम में शामिल किया गया है.
इंग्लिश गेंदबाज गर्नी कंधे में चाेट की वजह से आईपीएल से बाहर हाे गए हैं. इसी की वजह से वे पिछले महीने इंग्लैंड की विटालिटी ब्लास्ट में भी नहीं खेले थे.
अली खान ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2020 में त्रिंबागाे नाइट राइडर्स (टीकेआर) की ओर से खेलते नजर आए थे. इस सीजन में टीकेआर ही चैम्पियन बनी है. टीम ने टूर्नामेंट के अपने सभी 12 मैच जीते थे. टीकेआर और केकेआर दाेनाें टीम के मालिक बाॅलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ही हैं. शाहरुख ने टीम की जीत के फाेटाे शेयर किए थे. वहीं, अली खान ने टीकेआर के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावाे के साथ फ्लाइट के अंदर ली गई एक फाेटाे काे शेयर किया था. उन्हाेंने कैप्शन में लिखा, ‘‘अगला स्टाॅप दुबई्.’’ हालांकि, अली और ब्रावाे आईपीएल में अलग-अलग टीम से खेलेंगे. ब्रावाे चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेलते नजर आएंगे.