बाेले- अब भी है काेराेना संक्रमण; जब तक दवाई नहीं आती, तब तक ढिलाई नहीं बरतें
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने रविवार काे बिहार काे तीन पेट्राेलियम परियाेजनाओं की साैगात दी. इस परियाेजना में पारादीपहल्दिया-दुर्गापुर गैस पाइपलाइन का दुर्गापुर बांका खंड सहित दाे एलपीजी बाॅटलिंग प्लांट शामिल हैं. उन्हाेंने 17 फरवरी 2019 काे इन पाइपलाइन का शिलान्यास किया था. कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि, हमारे ऊपर कहीं न कहीं बिहार का कर्ज है. उन्हाेंने बिहार काे ऊर्जा का पावरहाउस करार दिया. प्रधानमंत्री माेदी ने काेराेना वायरस का जिक्र करते हुए कहा कि, इसका संक्रमण आज भी हमारे बीच माैजूद है. उन्हाेंने कहा, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.
माेदी ने कहा, देश और बिहार में गैस आधारित व्यवस्था के लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है. इतना ही नहीं, इन प्राेजेक्ट्स में जितने लाेग पहले काम कर रहे हैं, वाे ताे वापस लाैटे ही हैं, इनकी वजह से राेजगार के नए अवसराें की संभावनाएं भी बढ़ी हैं. काेराेना संक्रमण अभी भी हमारे बीच में माैजूद है. जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं. दाे गज की दूरी. साबुन से हाथ की नियमित सफाई. यहां-वहां थूकने से मनाही. चेहरे पर मास्क. इन जरूरी बाताें का हमें खुद भी पालन करना है और दूसराें काे भी याद दिलाते रहना है. काेराेना के इस कालखंड में अब एक बार फिर पेट्राेलियम से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर के कार्याें ने गति पकड़ ली है. इतनी बड़ी वैश्विक महामारी देश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनेकाें परेशानियां लेकर आई है. लेकिन इन परेशानियाें के बाद भी देश रुका नहीं है, बिहार रुका नहीं है, बिहार थमा नहीं है.
उन्हाेंने कहा, बिहार की कला, यहां का संगीत, यहां का स्वादिष्ट खाना, इसकी तारीफ ताे पूरे देश में हाेती ही है. आप किसी दूसरे राज्य में भी चले जाइए, बिहार की ताकत, बिहार के श्रम की छाप आपकाे हर राज्य के विकास में दिखेगी. बिहार का सहयाेग सबके साथ है. जब मैं कहता हूं कि, बिहार देश की प्रतिभा का पावरहाउस है, ऊर्जा केंद्र है ताे ये काेई अतिश्याेक्ति नहीं हाेगी.