शुरुआती वेतन 1100 रुपये प्रति घंटा : नियुक्तियां अस्थायी व स्थायी दाेनाें पदाें पर हाेंगी
काेराेना काल में नाैकरी ढूंढने वाले लाेगाें के लिए बड़ी खुशखबरी. ऑनलाइन ऑर्डराें में तेजी के बीच ई-काॅमर्स कंपनी अमेजाॅन ने 1,00,000 नए लाेगाें की नियुक्ति करने की घाेषणा की है. कंपनी ने कहा कि, नई नियुक्तियां अस्थायी और स्थायी दाेनाें तरह के पदाें पर की जाएगी. ये नए कर्मचारी ऑर्डर की पैंकिंग, डिलिवरी या उन्हें छांटने का काम करेंगे. कंपनी ने स्पष्ट किया है कि, ये नियुक्तियां छुट्टियाें में की जाने वाली भर्तियाें की तरह नहीं हाेंगी.
अमेजन के वेयरहाउस की देखरेख करने वाले एलिसिया बाेलर डेविस ने कहा कि, कंपनी कुछ शहराें में 1,000 डाॅलर के साइन-ऑन बाेनस की पेशकश कर रही है, जहां डेट्रायट, न्यूयाॅर्क, फिलाडेल्फिया और लुइसविले, केंटकी में श्रमिकाें काे ढूंढना मुश्किल हाे सकता है. अमेजन का शुरुआती वेतन 15 डाॅलर (1102.63 रुपया) प्रतिघंटा है. सिएटल की ऑनलाइन कंपनी का काराेबार काफी तेजी से बढ़ रहा है. अप्रैल और जून के दाैरान कंपनी ने रिकाॅर्ड मुनाफा और आय दर्ज की है.