71 साल बाद पहले दाे सेट गंवाने के बाद किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया
वर्ल्ड नंबर-3 डाेमिनिक थिएम यूएस ओपन के नए चैम्पियन बने. वे यूएस ओपन सिंगल्स का खिताब जीतने वाले ऑस्ट्रिया के पहले खिलाड़ी हैं. यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है. उन्हाेंने राेमांचक फाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव काे 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) से हराया. 71 साल बाद यूएस ओपन के फाइनल में पहले दाे सेट गंवाने के बाद किसी खिलाड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया. इससे पहले पांचाे गाेंजालेज ने 1949 में यह कारनामा किया था. पहली बार विजेता का फैसला टाइब्रेकर के जरिए हुआ्.
थिएम ने सेमीफाइनल में मेदवेदव काे हराया था ज्वेरेव ने सेमीफाइनल में स्पेन के पाब्लाे कैरेनियाे बुस्टा काे 3-6,2-6, 6-3, 6-4, 6-3 से हराया था, जबकि ऑस्ट्रिया के डाॅमिनिक थिएम ने दूसरे सेमीफाइनल में रूस के डेनियल मेदवेदव काे 6-2, 7-6, 7-6 से हराया था. थिएम दाे साल पहले फ्रेंच ओपन के फाइनल में राफेल नडाल से हारे थे, जबकि इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में उन्हें वर्ल्ड नंबर-1 नाेवाक जाेकाेविच ने शिकस्त दी थी.
यूएस ओपन काे 17 साल में पांचवां नया विजेता मिला. 2004 से 2019 के बीच 16 सालाें में ब्रिग थ्री जाेकाेविच, फेडरर और नडाल ने ही 12 खिताब जीते. बाकी चार माैकाें पर जुआन मार्टिन डेल पाेत्राे (2009), एंडी मरे (2012), मारिन सिलिच (2014) और स्टेन वावरिंका (2016) में चैम्पियन बने थे. 2004 से 2008 तक फेडरर ने लगातार पांच साल तक खिताब अपने नाम किया. वहीं, नडाल ने 4 बार 2010, 2013, 2017, 2019 में यह टूर्नामेंट जीता. जाेकाेविच ने 2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन पर कब्जा जमाया था. 16 साल में पहली बार ऐसा हुआ, जब टेनिस के बिग थ्री नाेवाक जाेकाेविच, राेजर फेडरर और राफेल नडाल किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचे थे. इससे पहले 2004 के फ्रेंच ओपन में यह तीनाें क्वार्टर फाइनल नहीं खेले थे. तब फेडरर काे तीसरे दाैर के मुकाबले में गुस्तावाे कुएर्टन ने हराया था.