RCB के गेंदबाजाें की याॅर्कर बाॅल फेंकने से कप्तान खुश

15 Sep 2020 12:15:55

kohli_1  H x W:
 
विराट काेहली ट्रेनिंग सेशन में मैदान पर कूदने लगे : वीडियाे में नजर आए  
 
टीम इंडिया के कप्तान विराट काेहली आक्रामक खेल के लिए पहचाने जाते हैं. लेकिन कई माैकाें पर दुनिया के सामने उनका मजाकिया अंदाज भी सामने आया है. ऐसा ही एक वीडियाे उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शेयर किया है. इसमें काेहली साथी खिलाड़ियाें के साथ मस्ती करते नजर आए्. यह वीडियाे टीम के प्रैक्टिस सेशन का है. इसमें आरसीबी के बाॅलिंग काेच एडम ग्रिफिथ ने गेंदबाजाें के लिए फन बाॅलिंग चैलेंज रखा था. गेंदबाजाें काे याॅर्कर बाॅल फेंकनी थी. हर गेंदबाज काे 10-10 गेंद फेंकनी थी. अपने गेंदबाजाें की याॅर्कर फेंकने की काबिलियत देखकर कप्तान काेहली भी खुशी के मारे मैदान पर कूदने लगे. यह वीडियाे में साफ देखा जा सकता है कि कैसे वे याॅर्कर फेंकने वाले गेंदबाजाें का हाैसला बढ़ा रहे हैं.
 
काेहली के साथ युजवेंद्र चहल, एबी डीविलियर्स और तमाम खिलाड़ी नजर आ रहे हैं और वे कप्तान के साथ मस्ती करते नजर आए्.काेहली टीम की आईपीएल की तैयारियाें काे लेकर खुश हैं. उन्हाेंने दाे दिन पहले कहा था कि 5 महीने के ब्रेक के बाद जब यूएई में हमने ट्रेनिंग शुरू की, ताे शुरू में परेशानी हुई्. लेकिन अब टीम लय हासिल करने के करीब है. महीनाें बाद जब प्रैक्टिस में थ्राे फेंके, ताे कंधाें में थाेड़ा दर्द और खिंचाव हाे रहा था. लेकिन ट्रेनिंग करते-करते मांसपेशियां पहले की तरह काम करने लगीं और अब हर खिलाड़ी बेहतर महसूस कर रहा है. काेहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
 
 
Powered By Sangraha 9.0