जदयू सांसद हरिवंश नारायण सिंह एक बार फिर राज्यसभा के उपसभापति चुने गए. इस बात की घाेषणा राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने की. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने हरिवंश काे जीत की बधाई दी. संसद में हरिवंश जी की निष्पक्ष भूमिका हमारे लाेकतंत्र काे मजबूत करती है
पीएम माेदी ने कहा, हरिवंश जी का जितना सम्मान मैं करता हूं, सदन का हर सदस्य उनका उतना ही सम्मान करता है. उन्हाेंने यह सम्मान कमाया है. संसद में उनकी निष्पक्ष भूमिका हमारे लाेकतंत्र काे मजबूत करती है. उन्हाेंने आगे कहा, हरिवंश जी जयप्रकाश नारायण (जेपी) के गांव से आते हैं. उनके ऊपर जेपी का प्रभाव है. शालीनता से पेश आना उनकी कला है. हरिवंश जी जमीन से जुड़े हैं. हरिवंश जी ने चार दशक तक पत्रकारिता की. इसके अलावा प्रधानमंत्री माेदी ने कहा कि, सदन की कार्यवाही विषम परिस्थितियाें में हाे रही है. इसके लिए हमें सभापति और उपसभापति का सहयाेग करना हाेगा.