एम्बुलेंस की वजह से भी अंतिम संस्कार हेतु घंटाें इंतजार

    15-Sep-2020
Total Views |

ambulance _1  H
 
 GPRS सिस्टम न हाेने से लाेकेशन नहीं मिल पाने से मरीजाें काे समय पर नहीं पहुंचाया जा सकता हाॅस्पिटल
 
मनपा के वाहन विभाग की लापरवाही के कारण एक ओर जहां काेराेना के मरीजाें काे समय पर एम्बुलेंस नहीं मिल रही है, वहीं अंतिम संस्कार के लिए भी वाहन उपलब्ध नहीं है. इसके लिए मनपा का वाहन विभाग जिम्मेदार है. इस पर प्रशासन काे सिस्टम में बदलाव कर शीघ्र ही इस पर याेजनाबद्ध काम करना हाेगा. उल्लेखनीय है कि, एम्बुलेंस न मिलने पर मरीजाें की माैत हाेने की कई शिकायतें पिछले सात महीनाें में शहर में सामने आई हैं.
 
शहर में काेराेना के मरीजाें की संख्या बढ़ने से तथा माैत हाेने के बाद अंतिम संस्कार के लिए भी समय पर एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हाे रहे है. यह शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही हैं. हाल ही में मनसे के नगरसेवक काे अपने परिजन की माैत के बाद चार घंटे तक एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हाे सकी थी. जिससे परेशान हाेकर नगरसेवक माेरे ने मनपा उपायुक्त की कार के कांच फाेड़ दिए थे. इसके बाद एम्बुलेंस के मैनेजमेंट काे लेकर जागे प्रशासन ने मृत देह काे अंतिम संस्कार के लिए 20 एम्बुलेंस काे वाहन विभाग काे साैंपने का निर्णय किया है. इन एम्बुलेंस का नंबर, ड्राइवर का नाम और माेबाइल नंबर की लिस्ट विद्युत विभाग काे साैंपी गई है. इस लिस्ट की 20 एम्बुलेंस में से 2 काे मरम्मत के लिए बंद किए जाने की जानकारी सामने आई है. इसके अलावा शेष बची 18 में से 9 में जीपीआरएस सिस्टम न हाेने की भी जानकारी सामने आई है. मनपा के वाहन विभाग के पास कुल 46 एम्बुलेंस हैं. जिसमें से जीपीआरएस सुविधा वाली सिर्फ 30 हैं. इसमें से 9 एम्बुलेंस काे वापस ले जाने के लिए विद्युत विभाग काे साैंपा गया है.
 
जल्द ही स्वतंत्र सिस्टम तैयार किया जाएगा
 
इस संदर्भ में विद्युत विभाग के सिटी इंजीनियर श्रीनिवास कंदुल ने बताया कि, अंतिम संस्कार के लिए शव काे ले जाने के लिए 18 एम्बुलेंस मिली हैं. इसमें से कुछ में जीपीआरएस सिस्टम नहीं है. इनमें तत्काल जीपीआरएस सिस्टम लगाया जाएगा. जिससे उसकी लाेकेशन और मांग के अनुसार बिना विलंब जगह पर पहुंचाई जा सके. इसके लिए एक अलग सिस्टम तैयार किया जा रहा है.