हाल ही में हुई है भाेसरी में ट्रांसफार्मर विस्फाेट से एक ही परिवार के तीन लाेगाें की माैत : कार्याें की अनदेखी से ऐसी दुर्घटनाएं पुन: हाेने का डर
भाेसरी में ट्रांसफार्मर विस्फाेट की वजह से एक ही परिवार में नानी और नाती की मां सहित तीन सदस्याें की माैत हाे गई थी. इस मामले में भाेसरी एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में संबंधित महावितरण अधिकारियाें के खिलाफ सदाेष मानव वध का अपराध दर्ज किया गया है. इस घटना से महावितरण के डीपी व ट्रांसफार्मर आदि उपकरणाें की मरम्मत व देखभाल के अभाव का मुद्दा भी उजागर हाे गया है.
सुरक्षित व उचित दबाव वाली सप्लाई के लिए महावितरण द्वारा बिजली के उपकरणाें की मरम्मत व देखभाल की व्यवस्था अपेक्षित है. महावितरण के अधिकारी इन उपकरणाें की मरम्मत व देखभाल समय पर किए जाने का दावा करते हैं, मगर स्थानीय स्तर पर इस विषय में उनकी लापरवाही उजागर हाेती है. भाेसरी में घटी घटना से महावितरण के अव्यवस्थित कामकाज की बात एक बार फिर उजागर हुई है.
महावितरण द्वारा ट्रांसफार्मर की जांच, उनके अर्थिंग व टर्मिनल कने्नशन काे चेक करना, ऑइल की लेवल कायम रखना, फीडर पिलर की मरम्मत, वायरलाइन के पास वृक्षाें की शाखाओं की छंटाई, डिस्ट्रिब्यूशन बाॅ्नस का फ्यूज बदलना, खंभाें व ताराें का मजबूतीकरण, जंग लगे खंभाें काे बदलना, ताराें के स्पेसर्स लगाना, स्टे वायर के जरिए खंभाें का आधार मजबूत करना, खराब हाे चुके इन्सूलेटर बदलना, तार बदलना या उनका झाेल निकालना, पुराने फीडर पिलर में इन्सूलेशन स्प्रे मारना, जिन जगहाें पर पानी जमा हाे जाता है वहां फीडर पिलर की ऊंचाई बढ़ाना आदि कई कामाें के विषय में लापरवाही बरती जा रही है. यह आराेप सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय व्यवसायियाें ने लगाया है.
प्रिवेंटिव मेन्टेनेन्स की काेई व्यवस्था ही नहीं : संताेष साैंदणकर
पुणे जिला विद्युत सनियंत्रण समिति के पूर्व अध्यक्ष संताेष साैंदणकर ने कहा, ‘यह कहना अतिशयाे्नित नहीं हाेगा कि, महावितरण में ‘प्रिवेंटिव मेन्टेनेन्स’ की काेई व्यवस्था ही नहीं है. मानव संसाधन अपर्याप्त है. एक निरीक्षक एवं 10 कर्मचारियाें पर शहर की जिम्मेदारी है. ऐसे में दुर्घटना के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जाए? यह सवाल उठ रहे हैं. वरिष्ठ अधिकारी ठेकेदार काे निर्देश ताे देते हैं, मगर निर्देशाें काे क्रियान्वित किया गया या नहीं? इस तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं देते. इस वजह से ऐसी दुर्घटनाओं की आशंका पैदा हाे गई है.’