अक्टूबर तक पता चलेगा फाइजर की काेराेना वैक्सीन प्रभावी है या नहीं

15 Sep 2020 13:12:12

corona_1  H x W
 
दवा कंपनी फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बर्ला द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान  
 
काेराेना वैक्सीन के लिए दूसरे और तीसरे चरण का मानव परीक्षण कर रही अमेरिका की दवा कंपनी फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अल्बर्ट बर्ला ने कहा है कि अक्टूबर के अंत तक पता चल जायेगा कि वैक्सीन प्रभावी है या नहीं और अगर यह प्रभावी साबित हाेती है ताे दिसंबर तक यह अमेरिका में वितरित हाे सकती है.
 
फाइजर के सीईओ ने रविवार काे एक अमेरिकी मीडिया प्रतिष्ठान काे दिये गये साक्षात्कार में कहा कि पूरी संभावना है कि अगले माह के अंत तक कंपनी तीसरे चरण के परीक्षण दस्तावेज अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्राधिकरण यानी यूएसएफडीए के समक्ष पेश कर देगी .
 
उन्हाेंने कहा कि इस बात की 60 फीसदी से अधिक संभावना है कि उस वक्त तक यह पता चल जायेगी कि वैक्सीन प्रभावी है या नहीं. उसके बाद यह यूएसएफडीए का काम है कि वह हमें लाइसेंस जारी करते हैं या नहीं. हालांकि, हमने पूरी तैयारी कर ली है और अब तक हमने लाखाें डाेज तैयार कर लिये हैं.
 
Powered By Sangraha 9.0