क्राइम ब्रांच यूनिट-4 द्वारा 24 घंटाें के भीतर मुख्य आराेपी सहित दाे गिरफ्तार; 4 फरार आराेपियाें की तलाश तेज
शादी से पहले पत्नी का किसी और युवक के साथ अेयर हाेने की बात पति काे नागवार गुजरी. इसी गुस्से में आग बबूला पति ने 5 साथियाें के साथ मिलकर बीवी के विवाहपूर्व आशिक काे माैत के घाट उतार दिया. रविवार, 13 सितंबर की दाेपहर 12.30 से 1.30 बजे के बीच डिस्ट्र्निट हाॅस्पिटल, औंध कैंप परिसर, सांगवी में काेयते से वार करइस सनसनीखेज वारदात काे अंजाम दिया. इस घटना से पूरे परिसर में खलबली मच गई. वारदात काे अंजाम देने के बाद आराेपी भागने की फिराक में थे. पिंपरी-चिंचवड़ क्राइम ब्रांच यूनिट-4 की टीम ने आराेपियाें की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी और मुख्य आराेपी सहित 2 आराेपियाें काे वारदात के 24 घंटाें के भीतर दबाेच लिया.
हत्या के शिकार युवक का नाम साैरभ वेंकट जाधव (उम्र 28 वर्ष, निवासी स्पाइसर काॅलेज के पास, संजयनगर, औंध) है. इस संबंध में साैरभ के छाेटे भाई सुशांत वेंकट जाधव (उम्र 24 वर्ष) ने सांगवी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने अयाज नूरमाेहम्मद शेख (उम्र 25 वर्ष, निवासी गली नं. 25, पाटिल इस्टेट, शिवाजीनगर, पुणे) और नयन उर्फ तांड्या विजय लाेंढे (उम्र 19 वर्ष, निवासी लाेंढे बस्ती, शिवाजी पुतले के पास, दापाेड़ी) काे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि, इस वारदात में अयाज के दाेस्त साेन्या बाराथे (पूरा नाम-पता अप्राप्त) सहित अन्य 4 लाेग शामिल हैं. पुलिस फरार आराेपियाें की तलाश कर रही है.
पुलिस ने बताया कि, साैरभ का एक युवती के साथ अफेयर था. बाद में उसकी अयाज के साथ शादी हाे गई. पत्नी के विवाहपूर्व प्रेम संबंधाें की बात पता चलने की कसक उसके दिलाे-दिमाग के लिए नासूर बन चुकी थी. इसी वजह से उसने अपने दाेस्ताें के साथ मिलकर साैरभ काे खत्म करने की याेजना बनाई. आराेपियाें ने मिली-भगत करऔंध स्थित डिस्ट्र्निट हाॅस्पिटल में तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया. आराेपियाें ने साैरभ के दाहिने कान के ऊपर व गर्दन पर सपासप वार किए और हाथ पर चरपटे मार दिए. इस हमले में वह लहूलुहान हाेकर जमीन पर गिर पड़ा. वारदात के बाद आराेपी वहां से भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियाें ने घटनास्थल का जायजा लिया.
औंध हाॅस्पिटल के परिसर में दिनदहाड़े हुई वारदात से दहशत फैल गई. सांगवी पुलिस आराेपियाें की धरपकड़ हेतु जुट गई. इस बीच पुलिस आयु्नत कृष्ण प्रकाश ने इसे गंभीरता से लेकर क्राइम ब्रांच यूनिट-4 काे समानांतर जांच करके सभी आराेपियाें काे सलाखाें के पीछे डालने का आदेश दिया.
यूनिट-4 के सीनियर पुलिस इंस्पे्नटर माेहन शिंदे के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक अंबरीश देशमुख व उनके सहकर्मियाें ने जांच तेज कर दी. इस बीच, उन्हें पता चला कि, वारदात में अयाज व साेन्या के अलावा अन्य 4 आराेपी भी शामिल हैं. पुलिस ने आरेपियाें के सभी रिश्तेदाराें व दाेस्ताें से पूछताछ शुरू कर दी. इसी दाैरान पुलिस काे पता चला कि, अयाज अपने साथी के साथ वड़गांव मावल में एक दाेस्त के पास छिपा है और कहीं दूर भागने की फिराक में है. पुलिस ने उनका ठिकाना ढूंढ लिया. पुलिस के आने की भनक लगते ही आराेपी भागने लगे. पुलिसकर्मियाें ने पीछा करउन्हें पकड़ लिया.
यह कार्रवाई सीनियर पीआई माेहन शिंदे, एपीआई अंबरीश देशमुख, पुलिसकर्मी प्रवीण दले, नारायण जाधव, संजय आढ़ारी, माेहम्मद गाैस नदाफ, वासुदेव मुंडे, शावरसिद्ध पांढरे आदि की टीम ने की.