किसान के बेटे याेशिहिडे सुगा जापान के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे

15 Sep 2020 11:04:09

japan_1  H x W:
 
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजाे आबे के इस्तीफे के बाद किसान के बेटे याेशिहिडे सुगा देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्हाेंने साेमवार काे रूलिंग लिबरल डेमाेक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के इलेक्शन में जीत हासिल कर ली. वाेटिंग में पार्टी के कुल 534 सांसद शामिल हुए. इसमें सुगा काे 377 यानी करीब 70% वाेट हासिल हुए. अब उनके प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हाे गया है.
 
प्रधानमंत्री पद के तीन उम्मीदवाराें लिए डाइट मेम्बर्स और देश के सभी 47 राज्याें के तीन सांसदाें ने वाेटिंग की. यही वजह रही कि, इसमें 788 सांसदाें के बदले सिर्फ 534 सदस्य ही शामिल हुए. इमरजेंसी की स्थिति काे देखते हुए यह तरीका अपनाया गया.
 
Powered By Sangraha 9.0