समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने संसद में रवि किशन काे समझाया
फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स विवाद पर अब समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन और भाजपा सांसद रवि किशन व एक्ट्रेस कंगना रनाैत आमने सामने आ गए हैं. मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार काे राज्यसभा में जया बच्चन ने किसी का भी नाम लिए बिना कहा, फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाने वाले उसी काे गटर कह रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि, सरकार ऐसे लाेगाें से कहे कि, वे इस तरह की भाषा का इस्तेमाल न करें. इस पर कंगना ने कहा कि, आपका बेटा फंदे पर झूला हाेता ताे भी क्या आप यही बयान देतीं. रवि किशन ने कहा कि, जयाजी से ऐसी उम्मीद नहीं थी.
जया बच्चन ने कहा, कुछ लाेगाें की वजह से आप पूरे इंडस्ट्री की छवि काे धूमिल नहीं कर सकते. मुझे शर्म आती है कि कल लाेकसभा में हमारे एक सदस्य, जाे फिल्म उद्याेग से हैं, उन्हाेंने इसके खिलाफ बाेला. यह शर्मनाक है. आप जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं कर सकते.
दरअसल, जया का यह बयान सुशांत की माैत के बाद बाॅलीवुड के साथ कंगना रनाैत का विवाद और भाजपा सांसद रवि किशन के लाेकसभा में दिए गए बयान से जाेड़ कर देखा जा रहा है.
कंगना ने ट्वीट किया, ये मानसिकता कि गरीब काे राेटी मिल गई, बस यही काफी है, इसे बदलना चाहिए. गरीब काे राेटी के साथ सम्मान और प्यार चाहिए. मेरे पास ऐसे सुधाराें की पूरी लिस्ट है. किसी दिन मैं प्रधानमंत्री से मिलकर इस बारे में चर्चा करूंगी. दरअसल, साेमवार काे भाजपा सांसद रवि किशन ने लाेकसभा में ड्रग्स और बाॅलीवुड कनेक्शन का मुद्दा उठाया था. उन्हाेंने शून्य काल के दाैरान कहा था कि, पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी हाे रही है. यह देश की युवा पीढ़ी काे बर्बाद करने की साजिश है.