प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के निर्णय पर पुनर्विचार करें

    16-Sep-2020
Total Views |

shahrd pawar_1  
 
NCP अध्यक्ष शरद पवार ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गाेयल से मुलाकात करके कहा
 
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार काे केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गाेयल से मुलाकात कर कहा कि, प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के अचानक लिए गए निर्णय पर केंद्र काे पुनर्विचार करना चाहिए. पवार ने ट्वीट किया कि, गाेयल ने उन्हें आश्वासन दिया है कि, इस मुद्दे पर वाणिज्य, वित्त और उपभाेक्ता मामलाें के मंत्रालयाें के बीच यदि सहमति बनती है, ताे सरकार निर्णय पर पुनर्विचार करेगी.
 
राकांपा अध्यक्ष ने मंत्री से कहा कि, निर्यात पर प्रतिबंध लगाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्याज के भराेसेमंद आपूर्तिकर्ता की भारत की छवि काे नुकसान पहुंचेगा. केंद्र सरकार ने घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने और कीमत पर लगाम लगाने के उद्देश्य से इसके निर्यात पर साेम वार काे प्रतिबंध लगा दिया था.
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने गाेयल से कहा कि, इस निर्णय से महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक काी नाराज हैं. पवार ने ट्वीट किया, भारत से निर्यात हाेने वाले प्याज की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अच्छी मांग है और हम हमेशा से प्याज निर्यात करते रहे हैं. लेकिन केंद्र के अचानक लिए गए निर्णय से, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत की छवि काे नुकसान हाेगा.
 
केंद्र सरकार ने प्याज की सभी किस्माें के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है. इसकी वजह घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाना और कीम ताें पर नियंत्रण रखना है. विदेश व्यापार महानिदेशालय ने इस संबंध में साेमवार काे अधिसूचना जारी की. प्याज की सभी किस्माें के निर्यात काे तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है. डीजीएफटी, वाणिज्य एवं उद्याेग मंत्रालय के तहत कार्य करता है.
 
यह आयात और निर्यात से जुड़े मुद्दाें काे देखने वाली इकाई है. संक्रमणकालीन व्यवस्था के तहत आने वाले प्रबंधाें के प्रावधान इस अधिसूचना के दायरे में नहीं आएंगे. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्याज के दाम 40 रुपये प्रति किलाेग्राम के दायरे में हैं. अगस्त में प्याज के लिए थाेक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्ीति में 34.48 प्रतिशत की गिरावट रही.
 
गाैरतलब है कि, देश में महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, बिहार और गुजरात मुख्य प्याज उत्पादक राज्य हैं. देश के कुल प्याज पैदावार का 40 प्रतिशत खरीफ फसल के दाैरान उत्पादित हाेता. बाकी उत्पादन रबी के माैसम में हाेता है. हालांकि खरीफ फसल के उत्पाद का संग्रह नहीं किया जाता है.