डकैती मामले में चिंचवड़ पुलिस की कार्रवाई : एक पिस्ताैल व दाे जिंदा कारतूस जब्त
चार साल से डकैती के मामले में वांटेड आराेपी रावण गैंग का सरगना व उसके साथी काे चिंचवड़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से पिस्ताैल और दाे जिंदा कारतूस बरामद किए.
व्निकी उर्फ अनिरुद्ध राजू जाधव (उम्र 24 वर्ष) और मन्या उर्फ नंदकिशाेर शेषराव हाड़े (उम्र 22 वर्ष, दाेनाें निवासी जाधव बस्ती, रावेत) गिरफ्तार आराेपियाें के नाम हैं. इनमें से व्निकी उर्फ अनिरुद्ध रावण गैंग का मुखिया है.
पुलिस के अनुसार, उन्हें गाेपनीय जानकारी मिली थी कि दाे लाेग आकुर्डी स्थित गुरुद्वारा चाैक से तहसील कार्यालय की ओर रेल पटरी के नीचे से गुजरने वाली सड़क के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने जांच टीम काे भेजकर चाराें ओर से जाल बिछाया और बड़ी कुशलता से उन्हें दबाेच लिया. तलाशी के दाैरान उनके पास से एक देसी पिस्ताैल व दाे जिंदा कारतूसाें सहित 35,500 रुपये का माल बरामद किया गया.
आराेपी व्निकी उर्फ अनिरुद्ध जाधव वर्तमान में रावण गिराेह का सरगना है और हाल ही में वह जमानत पर रिहा हुआ है. आराेपी मन्या उर्फ नंदकिशाेर भी पुलिस रिकाॅर्ड में दर्ज कुख्यात अपराधी है तथा विभिन्न पुलिस स्टेशनाें मे उसके खिलाफ गंभीर मामले दर्ज हैं. पुलिस आगे की जांच कर रही है.