नए किसान बिल से देश के किसानाें काे फायदा हाेगा

    28-Sep-2020
Total Views |

मोदी_1  H x W:
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने रविवार काे 69वीं बार मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश काे संबाेधित किया. इस दाैरान उन्हाेंने लाेगाें काे काेराेना से बचाव में पूरी सावधानी रखने की सलाह दी.
 
बच्चाें काे कहानी सुनाने की परंपरा खत्म हाेने पर चिंता जताई. किसानाें काे भराेसा दिया कि, कृषि बिलाें से उनका नुकसान नहीं, फायदा हाेगा. उन्हें जहां ज्यादा कीमत मिलेगी, अपनी फसल- फल वहीं बेंच सकेंगे. आखिरी में महात्मा गांधी, लालबहादुर शास्त्री, जयप्रकाश नारायण और राजमाता सिंधिया के याेगदान काे याद किया. इन सभी हस्तियाें का अगले महीने जन्मदिन है. काेराेना के कालखंड में दाे गज की दूरी जरूरी बन गई है. इस दाैरान कई परिवाराें काे दिक्कतें भी आईं. परिवार के बुजुर्गाें ने बच्चाें काे हानियां सुनाकर समय बिताया. कहानियां संवेदनशील पक्षाें काे सामने लाती हैं. जब मां बच्चे काे खाना खिलाने के लिए कहानी सुनाती है, उसे देखना दिलचस्प हाेता है. हमारे यहां ताे हिताेपदेश, पंचतंत्र जैसी कहानियाें की परंपरा रही है.
 
दक्षिण भारत में ही ऐसी परंपरा है, जिसे विल्लूपाट कहते हैं. कई लाेग इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहे हैं. परिवार में हर हफ्ते कहानियाें के लिए समय निकालिए. इसके लिए करुणा, वीरता, प्रेम जैसे विषय भी निर्धारित कीजिए. उन्हाेंने कहा, काेराेना काल में मास्क जरूर पहनें, दाे गज की दूरी रखें. यह आपकाे और परिवार काे बचाएगा. हम यह न भूलें- जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं.