यूपी : बारूद के अवैध भंडार में विस्फाेट से युवक की माैत

    28-Sep-2020
Total Views |

spot_1  H x W:
 
कई मकान ध्वस्त ; छह लाेग घायल
 
मथुरा के कस्बा सुरीर में शुक्रवार देर रात एक मकान में रखे बारूद और आतिशबाजी के सामान में धमाका हाे गया. धमाके में दाे मंजिला मकान तहस-नहस हाे गया. आसपास के आधा दर्जन मकान भी क्षतिग्रस्त हाे गए. मकान के मलबे में दबने से एक युवक की माैत हाे गई, जबकि छह लाेग घायल हाे गए. माैके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणाें ने मलबे में दबे लाेगाें काे बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
 
कस्बा सुरीर में काेतवाली के पीछे माेहल्ला थाेक कला में जाेगेंद्र चाेरी छिपे आतिशबाजी बनाने का काम कर रहा था. उसने मकान में ही पटाखे बनाने के लिए बारूद और आतिशबाजी का अवैध भंडारण कर रखा था.
 
शुक्रवार रात मकान में रखे बारूद और आतिशबाजी में धमाका हाे गया. दाे मंजिला मकान भरभरा कर गिर पड़ा. इसकी चपेट में आने से आसपास के बाॅबी जाेशी, जवाहर और बृजकिशाेर के मकान भी ध्वस्त हाे गए. तेज धमाके की आवाज सुनकर इलाका पुलिस पहुंच गई. जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर उसमें दबे लाेगाें काे बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया गया. जहां उपचार के दाैरान जाेगेंद्र (25) की माैत हाे गई. छह लाेग घायल हैं.