पुणे : 52 लाेगाें की माैत

    29-Sep-2020
Total Views |
 
Covid_1  H x W:
 
पुणे में करीब ढाई महीने के बाद दिनभर में 5 हजार से अधिक स्वैब टेस्ट हाेने के बाद पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या एक हजार से कम आई. साेमवार काे दिनभर में 779 नए काेराेना संक्रमित मरीज मिले जबकि साेमवार काे ही 1 हजार 105 काेराेनामु्नत हाे चुके लाेगाें काे डिस्चार्ज दे दिया गया. जबकि इलाज करा रहे मनपा सीमा के बाहर के 18 सहित कुल 52 काेराेना पेशेंट की साेमवार काे माैत हाे गई.
 
शहर में 17,228 ए्निटव मरीज है.
 
इनमें से 943 गंभीर मरीज है जबकि 520 मरीज वेंटिलेटर पर हैं. शहर में अब तक 1,42,915 लाेग संक्रमित हाे चुके हैं.
इनमें से 1,22,281 मरीज काेराेना मु्नत हाेकर घर जा चुके हैं. सीओईपी काेविड हाॅस्पिटल में बेड्स की संख्या बढ़ाई जा रही है. जल्द यह हाॅस्पिटल पूरी क्षमता से काम करने लगेगा. यहां पर साेमवार से डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. यह जानकारी अतिर्नित मनपा आयु्नत रूबल अग्रवाल ने दी.