भाजपा ने गठबंधन धर्म की पवित्रता भंग कर दी : सुखबीर सिंह बादल

    29-Sep-2020
Total Views |
अकाली दल सुखबीर सिंह बादल
 
शिराेमणि ने साेमवार काे आराेप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गठबंधन धर्म की पवित्रता भंग की.  
 
कृषि विधेयकाें के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (सरकार) से शनिवार की रात अलग हाेने के बाद साेमवार यहां मीडियाकर्मियाें से बातचीत में बादल ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने किसान विराेधी विधेयकाें पर हमारी लगातार की जा रही अपीलाें पर अनदेखी-अनसुनी की. जम्मू कश्मीर में पंजाबी काे आधिकारिक भाषाओं की सूची से बाहर रखने के मामले में भी उन्हाेंने हमारी आपत्तियाें काे नजरंदाज किया.
 
उसके बाद उनके साथ बने रहने का काेई औचित्य नहीं था. इसलिए पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल में पार्टी की प्रतिनिधि हरसिमरत काैर बादल ने इस्तीफा दिया और फिर लाेगाें, अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से चर्चा के बाद हमने गठबंधन से अलग हाेने का फैसला किया. उससे पूर्व राेपड़, हाेशियारपुर व फगवाड़ा के पार्टी कार्यकर्ताओं काे संबाेधित करते हुए बादल ने कहा कि किसानाें, खेत मजदूराें और आढ़तियाें काे बचाने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियाें व संगठनाें काे, खासकर पंजाब में, मिलकर लड़ना चाहिए. उन्हाेंने कहा, ‘‘किसी भी संघर्ष से जुड़ने के लिए तैयार हैं.’’