अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाॅल्ड ट्रंप द्वारा टैक्स चाेरी!

    29-Sep-2020
Total Views |
Donald Trump tax_1 &
 
ट्रम्प ने 2017 में र्सिफ 55 हजार टैक्स दिया, इसी साल उनकी फर्म ने भारत में 1.07 कराेड़ रु. टैक्स चुकाया 
 
‘द न्यूयाॅर्क टाइम्स’ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प की टैक्स चाेरी पर खुलासा किया है. रिपाेर्ट के मुताबिक, ट्रम्प 2016 में जब व्हाइट हाउस पहुंचे ताे उस साल (वित्त वर्ष 2016-17) उन्हाेंने 750 डाॅलर (करीब 55,000 रुपए) टैक्स दिया. इसी दाैरान उनकी फर्म ने भारत में 1,45,400 डाॅलर (करीब 1.07 कराेड़ रुपए) टैक्स चुकाया.  
 
रिपाेर्ट के मुताबिक, पिछले 15 वर्षाें में से 10 वर्ष उन्हाेंने काेई टैक्स जमा नहीं किया. इस पर ट्रम्प की ओर से साई दी गई कि, जितना उन्हाेंने कमाया, उससे कहीं ज्यादा घाटा हुआ. छधढ की यह रिपाेर्ट राष्ट्रपति चुनाव के लिए हाेने वाली परंपरागत प्रेसिडेंशियल डिबेट से ऐन पहले आई है. पहली डिबेट 29 सितंबर काे ओहियाे में हाेनी है. दूसरी डिबेट 15 अक्टूबर और तीसरी 22 अक्टूबर काे हाेगी.
 
इस बीच डेमाेक्रेटिक उम्मीदवार जाे बाइडेन के कैंपेन ने इस रिपाेर्ट काे लेकर ट्रम्प पर हमला बाेला है. डेमाेक्रेट्स ने साेशल मीडिया के जरिए ट्रम्प के इस बर्ताव की आलाेचना की है. कहा कि, 1970 के दशक के बाद से ट्रम्प पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्हाेंने अपना टैक्स रिटर्न सार्वजनिक नहीं किया है.