UNHRC में भारत का पाक काे करारा जवाब

    29-Sep-2020
Total Views |
UNHRC_1  H x W:
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार परिषद के 45वें सत्र में भारत ने पाकिस्तान काे मुंह ताेड़ जवाब दिया है. भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यकाें के साथ हाेने वाले अन्याय पर निशाना साधा, जब धर्म और अल्पसंख्यकाें की बात आती है ताे सब जानते हैं कि, पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता के बदले एक ही विकल्प है. विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनाें ने पाकिस्तान काे अल्पसंख्यकाें के लिए हत्या क्षेत्र करार दिया है.  
 
मानवाधिकार परिषद के 45वें सत्र में भारत ने कहा, काउंसिल के लिए यह चिंता का विषय हाेना चाहिए कि, मेरे देश के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण प्रचार के लिए पाकिस्तान लगातार इस फाेरम का दुरुपयाेग करता है. भारत के खिलाफ पाकिस्तान के किसी भी तरह के आराेपाें से अल्पसंख्यकाें की आवाज दब नहीं सकती है.
 
पाकिस्तान के तथाकथित संविधान के तत्वावधान में अहमदी पाकिस्तान में सबसे अधिक सताए गए समुदाय हैं. हर साल सैकड़ाें ईसाइयाें काे सताया जाता है, जबकि उनमें से अधिकांश पाकिस्तान में हिंसक माैताें के शिकार हाेते हैं. पाकिस्तान के आंतकवाद काे पैदा करके पालने पाेसने पर भी भारत ने निशाना साधा.