तेल कंपनियाें ने र्सिफ लाॅकडाउन में कमाया पूरे साल का मुनाफा!

    30-Sep-2020
Total Views |

oil_1  H x W: 0
 
काेराेना के बढ़ते प्रकाेप के कारण दुनियाभर में कच्चे तेल की डिमांड में गिरावट है. चालू वित्त वर्ष में जब पहली तिमाही में इकाेनाॅमी का हाल अच्छी नहीं रहा, लेकिन ऑयल कंपनियाें काे समान तिमाही में शानदार मुनाा हुआ. इंडियन ऑयल काॅर्पाेरेशन लिमिटेड (IOCL) और हिंदुस्तान पेट्राेलियम काॅर्पाेरेशन लिमिटेड (HPCL) काे चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में टैक्स से कमाई पिछले साल के मुकाबले अधिक रही है.
 
लाॅकडाउन के दाैरान कच्चे तेल की कीमत काी गिर गई थी. जनवरी में कच्चा तेल 64.3 डाॅलर प्रति बैरल था, जाे अप्रैल में गिरकर 19.9 डाॅलर प्रति बैरल हाे गई थी. सितंबर में कच्चे तेल की कीमतें में दाेबारा बढ़त देखने काे मिली है. 9 सितंबर 2020 तक यह 42.42 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर रही. आईओसीएल ने वित्त वर्ष 20 के 1313 कराेड़ रुपए के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1911 कराेड़ रुपए का मुनाा कमाया. इसके अलावा एचपीसीएल ने वित्त वर्ष 20 की 2637 कराेड़ रुपए के मुकाबले चालू वित्त वर्ष में 2814 कराेड़ रुपए का मुनाा कमाया है. बीपीसीएल काे भी पैट से अच्छी कमाई हुई.