पुणे : 24 घंटाें में 61 मृत

    30-Sep-2020
Total Views |

pune_1  H x W:
 
पुणे शहर में मंगलवार काे 1 हजार 40 नए काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिले. जबकि मंगलवार काे ही काेराेनामु्नत हाे चुके 1 हजार 548 लाेगाें काे डिस्चार्ज दे दिया गया. जबकि इलाज करा रहे मनपा सीमा के बाहर के 21 मरीजाें सहित कुल 61 काेराेना पेशेंट की मंगलवार काे माैत हाे गई.
 
लगातार दूसरे दिन नए काेराेना पाॅजिटिव मरीजाें की संख्या में थाेड़ी बहुत कमी आई है और डिस्चार्ज दिए गए काेराेनामु्नत हाे चुके लाेगाें की संख्या भी बढ़ी है. फिलहाल ए्निटव मरीजाें की संख्या 16 हजार 680 है. एक तरफ ए्निटव मरीजाें की संख्या घटी है, वहीं दूसरी तरफ गंभीर मरीजाें की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. फिलहाल 938 गंभीर मरीज हैं. इनमें से 519 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.
 
शहर में अब तक 1 लाख 43 हजार 955 लाेग काेराेना संक्रमित हाे चुके हैं. इनमें से 1 लाख 23 हजार 829 लाेग ठीक हाेकर घर भी जा चुके हैं. जबकि अब तक काेराेना से 3 हजार 446 लाेगाें की माैत हाे चुकी है. मंगलवार काे दिनभर में 5 हजार 678 संदिग्धाें के स्वैब टेस्ट किए गए.