मशीनाें काे जलाने वाले लाेग किसानाें का अपमान कर रहे

30 Sep 2020 10:18:00
 
modi_1  H x W:
 
किसानाें से जुड़े नए कानूनाें पर विपक्ष के विराेध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने कहा है कि, प्रदर्शन करने वाले लाेग मशीनाें और उपकरणाें काे जलाकर किसानाें का अपमान कर रहे हैं. क्याेंकि, किसान खेती से जुड़े उपकरणाें की पूजा करते हैं. माेदी का यह बयान इसलिए आया, क्याेंकि पंजाब यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने साेमवार काे दिल्ली में इंडिया गेट के पास ट्रैक्टर काे जलाकर प्रदर्शन किया था.
 
प्रधानमंत्री नमामि गंगे मिशन के तहत उत्तराखंड के 6 मेगा प्राेजेक्ट लाॅन्च करने के कार्यक्रम में बाेल रहे थे. उन्हाेंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, वे लाेग कई वर्षाें तक कहते रहे कि, न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करेंगे, लेकिन नहीं किया. जबकि, हमारी सरकार ने स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिशाें के मुताबिक MSP लागू किया. अब कुछ लाेग विराेध कर रहे हैं, क्याेंकि, उनकी काली कमाई का एक और जरिया खत्म हाे गया है.
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि, पिछले हफ्ते खत्म हुए संसद सत्र में किसानाें, मजदूराें और स्वास्थ्य से जुड़े कई सुधार किए गए. किसान अब अपनी फसल काे कहीं भी और किसी काे भी बेच सकते हैं. केंद्र सरकार जब किसानाें काे उनके अधिकार दे रही है ताे कुछ लाेग विराेध कर रहे हैं. ऐसे लाेग नहीं चाहते कि किसान खुले बाजार में अपने प्राेडक्ट बेच पाएं, बल्कि चाहते हैं कि, बिचाैलियाें काे मुनाफा हाेता रहे. इस तरह वे किसानाें के आजादी का विराेध कर रहे हैं.
 
 
Powered By Sangraha 9.0