महिला सुरक्षा के नाम पर यूपी शून्य : प्रियंका

    30-Sep-2020
Total Views |

गाँधी_1  H x W:
 
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने हाथरस में हैवानियत की शिकार किशाेरी की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और महिला सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है. वाड्रा ने मंगलवार काे ट्वीट किया ‘‘हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम ताेड़ दिया.
 
दाे हफ्ते तक वह अस्पतालाें में जिंदगी और माैत से जूझती रही. हाथरस, शाहजहांपुर और गाेरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य काे हिला दिया है.’’ उन्हाेंने लिखा ‘‘यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है. अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं. इस बच्ची के कातिलाें काे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.’’ मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ काे संबाेधित करते हुये उन्हाेंने कहा ‘‘उप्र की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं.’’ गाैरतलब है कि हाथरस में गैंगरेप की शिकार लड़की ने सफदरजंग हाॅस्पिटल में दम ताेड़ दिया है. जिले के चंदपा क्षेत्र में 14 सितम्बर काे सामूहिक बलात्कार की शिकार पीड़िता की दरिंदाें ने रीढ़ की हड्डी ताेड़ दी थी और जीभ काट दी थी. अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कालेज से उसे गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरजंग हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में पुलिस ने चार आराेपियाें काे गिरफ्तार किया है. उधर लापरवाही बरतने के आराेप में काेतवाली इंचार्ज काे लाइन हाजिर किया गया है.