दीपक पूनिया की हालत बेहतर, अस्पताल से छुट्टी काेराेना पाॅजिटिव हाेने के बाद हुए थे भर्ती

08 Sep 2020 13:32:37

sports_1  H x W
 
राष्ट्रीय शिविर के लिए पहुंचने पर काेविड- 19 पाॅजिटिव पाए गए विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता पहलवान दीपक पूनिया काे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और घर में पृथकवास में रहने की सलाह दी गई है. ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके पूनिया (86 किग्रा) के अलावा नवीन (65 किग्रा) और कृष्ण (125 किग्रा) भी काेराेना वायरस पाॅजिटिव पाए गए थे. ये तीनाें साेनीपत के भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के केंद्र में राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा थे जिसके पहले पहलवानाें काे पृथकवास में रखा गया था. साइ ने ट्वीट किया, ’’राष्ट्रीय शिविर के लिए साेनीपत पहुंचाने पर साइ के परीक्षण में पहलवान दीपक पूनिया पाॅजिटिव पाए गए थे और अस्पताल में थे. अब डाॅक्टराें ने उन्हें घर में पृथकवास की सलाह दी है क्याेंकि उनकी स्थिति स्थिर है और उनमें काेई लक्षण नजर नहीं आ रहे. जिला काेविड नाेडल अधिकारी ने उनके घर में रहने काे स्वीकृति दी है.
 
विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पूनिया टाेक्याे ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं. वायरस के लिए पाॅजिटिव पाए जाने के बाद इस पहलवान काे आगे के निरीक्षण के लिए एहतियात के ताैर पर अस्पताल में भर्ती किया गया था.नियमाें के अनुसार शिविर के लिए पहुंचने पर सभी काेचाें और सहयाेगी स्टाफ के साथ पहलवानाें का अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया था जिससे कि काेविड- 19 संक्रमण का पता चल सके. सभी पहलवान शिविर के लिए एक सितंबर काे एकत्रित हुए थे. इससे पहले एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलाें की चैंपियन विनेश फाेगाट काेराेना वायरस पाॅजिटिव पाई गई थीं.
 
 
Powered By Sangraha 9.0