मारिया सक्कारी काे हराकर आर्थर ऐश स्टेडियम में 100 मैच जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं
अमेरिका की वर्ल्ड नंबर-8 टेनिस प्लेयर सेरेना विलियम्स ने यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. विलियम्स ने ग्रीस की मारिया सक्कारी काे दाे घंटे 28 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-7(6) और 6-3 से हराया. वे 53वीं बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंची. इस जीत के साथ ही सेरेना आर्थर ऐश स्टेडियम में 100 मैच जीतने वालीं पहली खिलाड़ी बनीं्. उनके बाद राेजर फेडडर ने यहां सबसे ज्यादा 77 मैच जीते हैं.
13वीं सीड सक्कारी ने दाे हफ्ते पहले ही सेरेना काे वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन टेनिस टूर्नामेंट में हराया था. हालांकि, इस बार सेरेना ने उन्हें माैका नहीं दिया और मुकाबला जीत लिया. अब सेरेना का क्वार्टर फाइनल में मुकाबला बुल्गारिया की त्स्वेताना पिराेनकाेवा से हाेगा. वे पिराेनकाेवा से अब तक नहीं हारी हैं. दाेनाें के बीच 4 मुकाबले हुए हैं. पिराेनकाेवा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में एलिज काॅर्नेट काे 6-4, 6-7(5), 6-3 से शिकस्त दी थी. बुल्गारिया की 32 साल की इस खिलाड़ी ने ढाई साल बाद यूएस ओपन से काेर्ट पर वापसी की है. उन्हाेंने बेटे के पैदा हाेने के बाद ब्रेक लिया था.