पिंपरी-चिंचवड़ में ‘यूके स्ट्रेन’ के तीनाें मरीज काेराेनामुक्त हुए

    14-Jan-2021
Total Views |
 
1_1  H x W: 0 x
 
विदेश से एयर रूट से पिंपरी-चिंचवड़ शहर में आने के बाद यूके स्ट्रेनयुक्त काेराेना संक्रमित पाए गए तीनाें मरीज काेराेनामुक्त हाे गए हैं. 14 दिनाें के इलाज के बाद मंगलवार काे उन्हें नए भाेसरी हाॅस्पिटल से डिस्चार्ज दिया गया.
 
गाैरतलब है कि, इंग्लैंड से मुंबई पहुंचने के बाद पिंपरी-चिंचवड़ के 268 यात्रियाें की तलाश की गई थी. इनमें से 7 यात्रियाें के सैंपल्स एनआईवी काे भेजे गए थे. इनमें से तीन की रिपाेर्ट यूके स्ट्रेन पाॅजिटिव पाई गई थी. सहायक स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. लक्ष्मण गाेफणे ने बताया कि, पिंपले साैदागर के इन तीनाें राेगियाें काे 29 दिसंबर 2020 काे नए भाेसरी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 7 जनवरी काे उनकी काेराेना रिपाेर्ट पाॅजिटिव पाई गई, जिसमें नए स्ट्रेन की पुष्टि हुई. इलाज के बाद उन्हें अब डिस्चार्ज दिया गया. अब उन्हें 14 दिनाें तक आइसाेलेशन में रहना हाेगा.