पीएम माेदी कल करेंगे वैक्सीनेशन की शुरुआत

    15-Jan-2021
Total Views |

1_1  H x W: 0 x 
 
16 जनवरी शनिवार से देश में काेराेना वैक्सीनेशन शुरू हाे जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी वैक्सीनेशन प्राेग्राम की शुरुआत करेंगे.
साथ ही वैक्सीन लगवाने वाले कुछ लाेगाें से वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए बात भी कर सकते हैं. सूत्राें के मुताबिक पहले दिन 2,934 जगहाें पर करीब 3 लाख हेल्थकेयर वर्कर्स काे टीके लगाए जाएंगे.
 
केंद्र ने राज्याें और केंद्र शासित प्रदेशाें काे सलाह दी है कि हर वैक्सीनेशन सेशन में टीका लगवाने वालाें की संख्या 100 से ज्यादा नहीं हाे. 10% वैक्सीन रिजर्व रखे जाएं, क्याेंकि इतने डाेज वेस्टेज में जा सकते हैं. साथ ही कहा गया है कि जैसे-जैसे वैक्सीनेशन आगे बढ़े, वैसे-वैसे सेंटर की संख्या बढ़ाई जाए. देश में 2 वैक्सीनऑक्सफाेर्ड-एस्ट्राजेनेका की काेवीशील्ड और भारत बायाेटेक की काेवैक्सिन काे इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिली है.