राजस्थान में जहरीली शराब पीने से मरने वालाें की संख्या 7 हुई

15 Jan 2021 16:45:12

1_1  H x W: 0 x 
 
 पुलिस पर गंभीर आराेप
इस पर गांव वालाें का कहना है कि अवैध शराब का काराेबार पुलिस व आबकारी विभाग की मिलीभगत से पनप ही नहीं सकता है. हम जब भी शिकायत करते हैं तब पुलिस वाले कार्रवाई के नाम पर उन्हें पकड़ कर ले जाते हैं. लेकिन बाद में छाेड़ देते हैं.
 
 
राजस्थान के भरतपुर में रूपवास के चकसामरी गाव में जहरीली शराब पीने से मरने वालाें की संख्या अब सात पर पहुंच गई है.
 जहरीली शराब पीने से गम्भीर रूप से बीमार तीन व्यक्तियाें ने बीती रात यहां अस्पताल में दम ताेड़ दिया.वहीं भरतपुर कलेक्टर ने मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है. बता दें कि जहरीली शराब के सेवन से यहां बुधवार काे चार लाेगाें की माैत हाे गई थी.
 
बुधवार रात काे पदमसिंह नाई (50), वासुदेव कुशवाहा (33) तथा मांगीलाल निवासी तेजनगर ने दम ताेड़ा जबकि संताेष 40 वर्ष, लल्लू 22 वर्ष तथा रविप्रकाश 25 वर्ष काे उपचार के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है.इस घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पास के ही गाँव विलान चटपुरा और खार का नगला में 4 जगह से 45 लीटर हथकढ़ शराब जब्त करने के साथ ही करीब 3500 लीटर वाॅश नष्ट की है. साथ ही करीब 5 भट्टियाें काे भी नष्ट किया गया है.
Powered By Sangraha 9.0