केंद्र काे वापस लेने हाेंगे कृषि कानून : राहुल

15 Jan 2021 16:39:28

1_1  H x W: 0 x 
 
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमिलनाडु के मदुैर में जलीकट्टू के आयाेजन काे देखा. इस दाैरान राहुल गांधी ने यहां माेदी सरकार पर निशाना साधा.राहुल गांधी बाेले कि सरकार किसानाें काे नजरअंदाज नहीं कर रही है बल्कि उन्हें बर्बाद करने का षड्यंत्र रच रही है. राहुल गांधी बाेले कि जिन कानूनाें काे माेदी सरकार जबरदस्ती लाई है, आप मेरी बात काे गांठ बांध लीजिए, माेदी सरकार काे कृषि कानून काे वापस लेना हाेगा. राहुल गांधी ने कहा कि किसान इस देश की रीढ़ हैं.
 
अगर किसी काे लगता है कि आप किसानाें काे दबा सकते हैं और यह देश समृद्ध हाेता रहेगा, ताे उन्हें हमारे इतिहास काे देखना हाेगा. जब भी भारतीय किसान कमजाेर हाेते हैं, भारत कमजाेर हाेता है. राहुल गांधी ने आराेप लगाया कि सरकार किसानाें काे इसलिए बर्बाद करने की काेशिश कर रही है क्याेंकि वह अपने दाे-तीन मित्राें काे लाभ पहुंचाना चाहती है. राहुल बाेले कि वाे किसानाें के साथ हैं और उनकी हर मांग का समर्थन करते हैं. जिन कानूनाें काे माेदी सरकार जबरदस्ती लाई है, उन्हें वापस ले जाना ही हाेगा.
Powered By Sangraha 9.0