इंडाेनेशिया 6.2 तीव्रता के भूकंप से दहला : 42 मृत; 200 गंभीर

    16-Jan-2021
Total Views |

1_1  H x W: 0 x
 
इंडाेनेशिया में विमान दुर्घटना और भूस्खलन के बाद शुकवार तड़के आए भूकंप ने देश काे झकझाेर दिया. पश्चिमी सुलावेसी क्षेत्र में आए 6.2 तीव्रता के भूकंप में देर रात समाचार लिखे जाने तक 42 लाेगाें की माैत हाे गई है. वहीं 700 लाेग घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से 200 से ज्यादा लाेगाें की हालत गंभीर है.सूत्राें ने बताया कि मरने वालाें की संख्या बढ़ सकती है. भूकंप देर रात 1.28 बजे आया और इसका केंद्र माजेनी सागर से छह किलाेमीटर दूर था.
 
इंडाेनेशिया की न्यूज एजेंसी बीएनपीबी के अनुसार भूकंप से गवर्नर के कार्यालय, हाेटल, कई घराें और स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र काे काफी नुकसान पहुंचा है. जानकारी के अनुसार, कम से कम 15 हजार लाेग अपना घर छाेड़कर चले गए हैं और उन्हें 10 सुरक्षित ठिकानाें पर पहुंचाया गया है.
 
भूकंप के कारण कई क्षेत्राें की बिजली गुल हाे गई और टेलीफाेन नेटवर्क काे भी काफी नुकसान पहुंचा है.इसके अलावा कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हुईं. इंडाेनेशिया में पिछले सप्ताह जावा सागर में विमान के दुर्घटनाग्रस्त हाेने के बाद मलबा और शवाें की तलाश के कार्य में जुटे दल में शुक्रवार काे कुछ और कर्मी जुड़ गए.