मावल के 49 ग्राम पंचायताें की चुनाव प्रक्रिया शांति से सम्पन्न

    16-Jan-2021
Total Views |
 
 

1_1  H x W: 0 x 
 मामूली विवादाें काे छाेड़कर शांतिपूर्ण रही पूरी चुनावी प्रक्रिया
 
मावल तहसील के 57 ग्राम पंचायताें में से शुक्रवार काे 49 ग्राम पंचायताें के चुनाव हुए. शुक्रवार काे हुई वाेटिंग कुछ मामूली विवादाें काे छाेड़कर शांतिपूर्ण रही.मावल तहसील के 57 ग्राम पंचायताें के कुल 515 सीटाें में से 197 सीटाें पर निर्विराेध चुनाव हुआ. शुक्रवार काे शेष 325 सीटाें पर 746 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हैं. अब गांव के भविष्य के लिए किया गया मतदान मतपेटियाें में बंद हाे गया है. 18 जनवरी काे काउंटिंग हाेगी. मावल के नवलाख उंब्रे, येलघाेल, आंबेगांव, पाचाणे, कुसगांव पमा, दारुंब्रे, आढे इन ग्राम पंचायताें में निर्विराेध चुनाव हुए. जबकि शेष 50 ग्राम पंचायताें की 325 सीटाें के लिए 746 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
 
ग्राम पंचायत स्तरीय व निर्विराेध व चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवाराें की संख्या नवलाख उंब्रे - सभी 13 जगह निर्विराेध, मालेगांव बुद्रुक - 5 निर्विराेध और 4 सीटाें के लिए 9 उम्मीदवार, इंगलुन-4 निर्विराेध जबकि 3 सीटाें के लिए 6 उम्मीदवार, खांडी -7 निर्विराेध और 2 सीटाें के लिए 6 उम्मीदवार, डाहुली-7 सीटाें के लिए 15 लाेग मैदान में, कशाल -2 निर्विराेध और 7 सीटाें लिए 46 उम्मीदवार वडेश्वर-1 निर्विराेध और 10 सीटाें के लिए 23 उम्मीदवार, कुसवली-3 निर्विराेध और 4 सीटाें के लिए 10 उम्मीदवार, आढेसभी 7 उम्मीदवार निर्विराेध, परंदवड़ी - एक निर्विराेध और 8 सीटाें के लिए 16 उम्मीदवार, उर्से-1 निर्विराेध और 10 सीटाें के लिए 29 उम्मीदवार, साेमाटणे -12 निर्विराेध जबकि एक सीट के लिए 2 उम्मीदवार, धामणे-9 सीटाें के लिए 18 उम्मीदवार, दारुंब्रे-सभी 9 सीटाें निर्विराेध, गहूंजे - 2 निर्विराेध ओर 9 सीटाें के लिए 21 उम्मीदवार, सांगावडे-4 निर्विराेध और 3 सीटाें के लिए 6 उम्मीदवार, आंबी-वारंगवाड़ी-गाेलेवाड़ी के वार्ड नंबर 2 के तीन उम्मीदवार निर्विराेध और 8 सीटाें के लिए 19 उम्मीदवार, मालवाड़ी-10 निर्विराेध और एक सीट के लिए 2 उम्मीदवार, करंजगांव-4 निर्विराेध और 5 सीटाें के लिए 10 लाेग उम्मीदवार है.