काेराेना वै्नसीनेशन अभियान के लिए पुणे मनपा द्वारा व्यवस्था पूर्ण

    16-Jan-2021
Total Views |
 

1_1  H x W: 0 x 
 
कमला नेहरू हाॅस्पिटल में आज सुबह 11 बजे टीकाकरण की शुरुआत : महापाैर मुरलीधर माेहाेल द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान 
 
 काेराेना प्रतिबंध वै्नसीनेशन के पहले चरण के लिए पुणे मनपा ने व्यवस्था पूर्ण कर ली है. शनिवार की सुबह 11 बजे मंगलवार पेठ स्थित कमला नेहरू हाॅस्पिटल में वै्नसीनेशन की शुरुआत हाेगी. शहर के 8 सेंटर्स में वै्नसीनेशन की प्रक्रिया चलाई जाएगी.
हर सेंटर पर 100-100 स्वास्थ्य कर्मचारियाें का वै्नसीनेशन किया जाएगा. वै्नसीनेशन की तैयारी की जानकारी महापाैर मुरलीधर माेहाेल ने शुक्रवार काे पत्रकार-वार्ता में दी. इस व्नत उपमहापाैर सरस्वती शेंडगे, स्थायी समिति के अध्यक्ष हेमंत रासने, सभागृह नेता गणेश बीडकर, अतिर्नित मनपा आयु्नत रूबल अग्रवाल, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख डाॅ. आशीष भारती आदि उपस्थित थे.
पुणे मनपा काे मिले वै्नसीन का स्टाॅक नारायण पेठ स्थित मुख्य वै्नसीनेशन कार्यालय में किया गया है. वै्नसीनेशन के लिए काे-वीन ऐप का इस्तेमाल किया जाएगा. जिसमें लाभार्थियाें का रजिस्ट्रेशन, प्रबंधन और लाभार्थियाें काे मैसेज भेजने की व्यवस्था का समावेश है. वै्नसीनेशन केंद्र पर काेई भी लाभार्थी नया रजिस्ट्रेशन करने नहीं जाएगा.
शहर की जनसंख्या 44 लाख है, इसके अनुसार शहर के सभी नागरिकाें का वै्नसीनेशन करने के लिए करीब 96 लाख डाेसेस की आवश्यकता हाेगी. अगले चरण के लिए 100 वै्नसीनेशन सेंटर्स की जगह तय की गई है. 500 बूथ का प्रबंधन किया गया है.
वै्नसीनेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में शहर के 8 सेंटर्स तय किए गए हैं. इन 8 सेंटर्स में चार सरकारी तथा चार प्राइवेट हाॅस्पिटलाें का समावेश है. जिनमें येरवड़ा स्थित राजीव गांधी हाॅस्पिटल, मंगलवार पेठ स्थित कमला नेहरू हाॅस्पिटल, पुणे स्टेशन परिसर का ससून हाॅस्पिटल, काेथरूड स्थित सुतार दवाखाना, एरंडवणा स्थित दीनानाथ मंगेशकर हाॅस्पिटल, ताड़ीवाला राेड स्थित रूबी हाॅल ्नलीनिक, हड़पसर परिसर का नाेबल हाॅस्पिटल तथा धनकवड़ी परिसर के भारती हाॅस्पिटल का समावेश है. शनिवार काे इन 8 सेंटर्स में 800 स्वास्थ्य कर्मचारियाें का वै्नसीनेशन किया जाएगा. इन सेंटर में तीन रूम हाेंगे. पहले में वेटिंग रूम हाेगा, जहां लाभार्थियाें के पहचान पत्र की जांच हाेगी. दूसरे रूम में प्रत्यक्ष वै्नसीनेशन किया जाएगा. जिसके बाद काे-विन साॅफ्टवेयर में वै्नसीनेशन देने की एन्ट्री की जाएगी. तीसरी रूम में ऑब्जर्वेशन कक्ष हाेगा. वै्नसीनेशन करने के 30 मिनट तक संबंधित लाभार्थियाें काे निरीक्षण में रखा जाएगा. वै्नसीनेशन के बाद किसी काे परेशानी हाेने पर इलाज की संपूर्ण व्यवस्था वहां उपलब्ध कराई गई है.