पहले जरूरी लाेगाें काे वैक्सीन लग जाए, मैं बाद में लगवाऊंगा : शिवराज सिंंह

    05-Jan-2021
Total Views |

1_1  H x W: 0 x 
 
भाेपाल, 4 जनवरी (वि.प्र., वार्ता) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने साेमवार काे प्रशासनिक और पुलिस अफसराें के साथ वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. वैक्सीनेशन काे लेकर उन्हाेंने कहा कि सारी तैयारियां हाे गई हैं. जिन्हें ज्यादा जरूरी है, उन्हें पहले टीका लगे. मैं बाद में वैक्सीन लगवाऊंगा.
 
कलेक्टर-कमिश्नर और पुलिस अधिकारियाें की काॅन्फ्रेंस में शिवराज ने ये भी कहा कि मेरा किसी से राग-द्वेष नहीं है, लेकिन जाे परफार्मेंस देगा, वही टिकेगा. हमें शहराें में विकास चाहिए, अंधी गलियाें में नहीं चलेंगे. हर जिले का सालाना प्लान तैयार करें. उपलब्ध संसाधनाें के आधार पर पंचायत तक के प्लान बनना चाहिए. बता दें कि 3 जनवरी काे ड्रग कंट्राेलर ने भारत बायाेटेक यानी स्वदेशी वैक्सीन काेवैक्सिन और ऑक्सफाेर्ड-एस्ट्राजेनेका की काेवीशील्ड काे इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अप्रूवल दिया है.